- सांसद मेनका ने 225 समूहों को बांटे 4 करोड़ 22 लाख रुपये,लोकसभा क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन की दी बधाई,महिला सुरक्षा का लेकर जताया संकल्प -बहन और बेटियां हैं पत्नी के अलावा हर महिला।
प्रवीण कुमार सिंह कादीपुरपुरी, नज़रिया न्यूज विशेष संवाददाता सुल्तानपुर, 29 अगस्त। केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी अगस्त 2023के अपने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय पर प्रज्ञा प्रवाह उप्र व बिहार क्षेत्र के संयोजक व वरिष्ठ प्रचारक राम आशीषजी एवं विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी को रक्षा सूत्र बांधा।श्रीमती गांधी करीब आधे घंटे संघ कार्यालय पर रहीं।इसके बाद श्रीमती गांधी कूरेभार ब्लाक मुख्यालय पहुंची। यहां पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति पट्टिका पर पुष्पार्चन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।तत्पश्चात सांसद ने 215 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका संवर्धन के लिए 4 करोड़ 22 लाख रुपये के चेक का वितरण किया।
श्रीमती गांधी ने 30 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास एवं 10 बीसी सखियों को साड़ी का वितरण भी किया।
श्रीमती गांधी ने कूरेभार ब्लाक मुख्यालय पर नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल का लोकार्पण किया। श्रीमती गांधी ने ब्लॉक परिसर में महुआ, नीम, जामुन आदि के पौधे रोपते हुए हरियाली व स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया।
इस दौरान श्रीमती गांधी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह को बड़ी आर्थिक मदद किए जाने से आजीविका संवर्धन कार्यक्रम को बड़ी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा समूहों को 4 करोड़ 22 लाख दिये गए हैं। पूरी उम्मीद है कि ये पैसे दो गुने – तीन गुने वापस आएंगे।
श्रीमती गांधी ने जिलेवासियों-लोकसभावासियों को रक्षाबंधन पर्व पर बधाई दी और कहा भाई- बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए।
उन्होंने कहा किदेश का हर व्यक्ति अपनी बीबी -बेटियों को छोड़कर हर महिला को अपनी बहन मानना मानता है और उसकी रक्षा का संकल्प लेता है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,डीडीओ अजय कुमार पाण्डे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह,चन्द्र प्रताप सिंह,डिंपल सिंह, योगेंद्र सिंह बबलू,शशीकांत पाण्डेय, संदीप प्रताप सिंह,संदीप पाण्डे, राजेश पाण्डे, दान बहादुर तिवारी, सभाजीत पांडेय, नीतिश अग्रहरि,प्रदीप शर्मा,धर्मेश चौरसिया व भाजपा नेता अनवर खान आदि मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी मंगलवार को 1:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।