नज़रिया ब्यूरो,सुल्तानपुर। अधिवक्ता मो.आजाद के हत्या कांड पर सांसद मेनका संजय गांधी ने पुलिस प्रशासन पर दिखाई सख्ती। उन्होंने उन्होंने कहा,सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में गैंगस्टर राज को वह बर्दाश्त नहीं कर सकती।
दिशा की बैठक के बाद सांसद ने अधिवक्ता संघ के साथ जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कीं।सांसद ने कहा कि मुख्य हत्या अभियुक्त गैंगस्टर सिराज एनकाउंटर के भय से जिला छोड़कर फरार है।सांसद ने पुलिस अधीक्षक को जल्द गिरफ्तारी के दिए सख्त निर्देश दिए।
इससे पहले सांसद मेनका संजय गांधी ने दिशा की बैठक में सुल्तानपुर नगर में जल मिशन योजना में ₹38करोड़ के बंदरबांट को गंभीरता से लिया है,उन्होंने पांच सदस्यीय समिति बनाकर जिला अधिकारी को दिए जांच के निर्देश दिए।
किशनगंज – जिला दंडाधिकारी सह समाहर्त्ता श्रीकांत शास्त्री का स्थानांतरण उपरांत विदाई एवं सम्मान समारोह सम्राट अशोक भवन खगड़ा में किया गया आयोजित।
जिलेवासियों ने की सुखमय और खुशहाल जीवन की कामना- अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता को भी दी गई विदाई। बीरेंद्र पांडेय,...