नजरिया संवाददाता (रंजन राज) कुर्साकांटा।
कुर्साकांटा पुलिस द्वारा बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों से तीन बाइक, 55 बोतल शराब के साथ छह कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें तीन कारोबारी शराब के नशें में धुत्त था. जिसका पीएचसी में मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई है. जानकारी देते थानाध्यक्ष विमल कुमार मंडल ने बताया कि चंदन कुमार मंडल पिता बुगन लाल मंडल मरातीपुर, प्रवीण मंडल पिता कमल मंडल व सुबोध पासवान पिता गंगा पासवान वार्ड संख्या 09 कुआड़ी निवासी को पल्सर बाइक की डिक्की से 25 बोतल नेपाली देशी शराब दिलवाले बरामद हुआ। वहीं पंचानंद मंडल पिता सीताराम मंडल पटेंगना वार्ड संख्या 02 को 16 बोतल शराब तो श्याम मंडल पिता लक्ष्मी मंडल कठफर वार्ड संख्या 09 निवासी के साथ शीशाबाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी मो अजीज पिता मो हजिफ के पास 14 बोतल नेपाली देशी शराब दिलवाले बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी में से तीन कारोबारी प्रवीण मंडल,सुबोध पासवान व पंचानंद मंडल शराब के नशें में धुत्त था. जिसका पीएचसी में मेडिकल जांच कराया गया.मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब संग गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.