डीएलएसए के पैनल व मध्यस्थ अधिवक्ताओ ने मिलकर मनाया विदाई सह सम्मान समारोह

– एडीजे सह डीएलएसए सेक्रेटरी धीरेन्द्र कुमार के स्थानांतरण पर पैनल से जुड़े अधिवक्तागण ने बुके व शॉल देकर किया सम्मानित।

– एडीजे स्थानांतरण के बाद बिहारशरीफ कोर्ट में बनाये गये पॉक्सो जज।

नजरिया न्यूज़ (विधि)अररिया।

गुरुवार को डीएलएसए से जुड़े सभी पैनल अधिवक्ताओ व मध्यस्थ अधिवक्ताओ ने एकजुटता का परिचय देते हुए एडीजे सह डीएलएसए सेक्रेटरी धीरेन्द्र कुमार के सम्मान में उनके स्थानांतरण को लेकर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया।

यह आयोजन व्यवहार न्यायालय अररिया के मध्यस्थता केंद्र परिसर में एक सादे समारोह में किया गया।

विदाई सह सम्मान समारोह की शुरुआत फूलों से शुरू हुआ।

विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) से जुड़े सभी पैनल अधिवक्ताओ व मध्यस्थ अधिवक्ताओ ने मिलकर एडीजे धीरेन्द्र कुमार पर सर्वप्रथम फूलों की बौछार कर उनका स्वागत किये, उसके बाद इन्हें फूलों की माला पहनाया गया। माला पहनाने का कार्यक्रम होने के बाद उन्हें बुके व कई शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार ठाकुर व जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने संयुक्त रूप से अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि एडीजे सह डीएलएसए सेक्रेटरी धीरेन्द्र कुमार के द्वारा शुरुआती दौर में कोर्ट कार्य व वर्तमान समय में पिछले लगभग तीन वर्षो से डीएलएसए कार्य से लोग भलीभांति परिचित हैं।

त्वरित गति से कार्यों के संपादन करने में एडीजे सह सचिव श्री कुमार की कार्यशैली लोगो को काफी प्रभावित किया है।

इनलोगो ने इनके अविस्मरणीय कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सराहना की।

वही, अन्य वक्ताओं मे पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा, अनमना, संगीता कुमारी, मध्यस्थ बीना झा, रामरंजन सिंह, मो परवेज़ आलम, मध्यस्थ नीरज प्रसाद ने भी अपना-अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि आपके सानिध्य में रहकर आपके कुशल नेतृत्व मे हमलोगो ने जो विधिक कार्य किये हैं, ये सदा स्मरणीय रहेगा।

विदाई समारोह के मौके पर उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े सभी 50 पैनल अधिवक्ताओ व 03 मध्यस्थ अधिवक्ताओ ने एडीजे धीरेन्द्र कुमार के उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु होने की कामना की।

विदाई सह सम्मान समारोह के इस अवसर पर मुख्य रूप से ललन कुमार झा, पंकज कुमार मिश्रा, मो परवेज़ आलम, सीतेश कुमार सिन्हा, जयकुमार यादव, मीना कुमारी, कुमारी कामिनी, अनमना, सोहन लाल ठाकुर, विनीत प्रकाश, दुखमोचन यादव, संजीव कुमार झा, संगीता कुमारी, शैलेन्द्र कुमार शरण, नीरज प्रसाद, बीना झा, कृष्ण कांत झा, रामरंजन सिंह, अरविंद पंजियार, गोपाल साह, रतन कुमार आदि मौजूद रहे।

मंच का सफल संचालन पैनल अधिवक्ता विनीत प्रकाश ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन पैनल अधिवक्ता सोहनलाल ठाकुर ने की।

इस विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर एडीजे धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि मै ताउम्र अररिया से मिले इस प्यार व सम्मान को सहेज कर रखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *