नजरिया न्यूज़ मो. मासूम अररिया।
धान चोरी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, धारदार हथियार से किया हमला बता दे दो व्यक्ति को गले में कछिया और हथियार से वार किया। जिसमें गल्ला कट गया बात दे कि चोरों ने खेत से धान चुराकर काट रहा था। इसी बीच जमींदार ने रोका तो चोरों ने हमला कर दिया। जिस पर वार किया है हमला में घायल शादी की उम्र 18 वर्ष पिता मोहम्मद मतलूब, मोहम्मद राहिब उम्र 21 वर्ष पिता मोहम्मद बदरूल हक बात दे कि सभी डीहा कमलदाहा पंचायत कमलदहा वार्ड नं 8 का मामला बताया जा रहा है। घायल मोहम्मद शादी ने बताया कि मारने वाला व्यक्ति मोहम्मद मुकर्रम पिता जरूल, शौकत, मुकर्रम का पत्नी इत्यादि ने मिलकर हथियार से वार किया। बता दे कि सभी का इलाज अररिया मुख्यालय के सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है। आपको बता दें कि घायल ने कहा है कि थाने में भी केस करने के लिए तैयार है। बता दें कि इससे पहले भी जमीनी विवाद को लेकर कई बार जानलेवा हमला हो चुक हो चुका है कई बार।