– देशव्यापी सेवा पखवाड़ाअभियान के तहत मनोरंजन क्लब में आयोजित किया रक्तदान शिविर।
नजरिया न्यूज़ अररिया। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है युवा रक्तदान कर समाज सेवा के लिए आगे आयें उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भारत के जन जन के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा द्वारा संपूर्ण देश मे चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा अररिया द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का भाजपा एवं भाजयूमो जिला अध्यक्ष आदित्यनारायण झा व आकाश राज तथा भाजपा एवं भाजयुमो जिला प्रभारी सिया राम साह सुमन कुमार व सदर अस्पताल के सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद संग शुभारंभ करते हुए कही। भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने कहा कि विज्ञान के युग मे भी रक्त का कोई विकल्प नही है रक्त की कमी को केवल रक्तदान द्वारा ही पूरा किया जा सकता है।क्योंकि इंसान द्वारा किये जाने वाला रक्तदान सभी वस्तुओं से अधिक मूल्यवान है।
वही जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री आकाश राज, भाजपा जिला प्रभारी श्री साह युवा मोर्चा प्रभारी श्री सुमन कुमार जिला महामंत्री दीपक मंडल, अमन राज ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले युवा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्त की जरूरत किसी को भी कही भी जरूरत पर सकता है कोई भी स्वस्थ व्यक्ति एक यूनिट रक्तदान कर सकता है। भाजपा व भाजयूमो नेताओं ने कहा कि गरीब कल्याण को समर्पित विश्व मे भारत का मन बढ़ाने वाले पीएम मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया कहा कि नियमित अंतराल रक्तदान करते रहना चाहिए इससे हर्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक सहित अनेकों गम्भीर बीमारी होने का खतरा कम होता है
वही इस मौके पर जबकि रक्तदान करने वालों में मूख्य रूप से जिला महामंत्री अमन राज दीपक मंडल , नगर अध्यक्ष संजय अकेला,जिला उपाध्यक्ष बुलबुल यादव संदीप शर्मा, जिला मंत्री उमेश राणा करण सिंह सत्यम कुमार, दिलीप मंडल सुजीत गुप्ता आनंद मोहन झा,अजय पटेल, अनिकेत साह,सहित अनेकों युवा मौजूद थे।