आर०के० बारसोई
28 मई दिन रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंधन में महावरी स्वच्छता दिवस मनाया गया। जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण अस्पताल में प्रशिक्षण पा रही प्रशिक्षु एएनएम ने दर्जनों की संख्या में भाग लिया। ज्ञात हो कि 15 से 24 वर्ष की आयु वर्ग किशोरियों/ महिलाओं के बीच साफ, सुरक्षित तरीके से महामारी प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उक्त जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण 2021 के अनुसार भारत में 58 प्रतिशत महिलाएं साफ एवं सुरक्षित तरीके से महावरी का प्रबंधन करती है। जबकि वित्त वर्ष 2024- 25 तक देश में जागरूकता फैलाकर 80 प्रतिशत तक स्वच्छ और सुरक्षित माहवरी प्रबंधन का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अन्य विभागों की सहायता के साथ इस लक्ष्य को पूरा करना है। बता दें कि शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति ,जनजाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग के कर्मियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हीं के नेतृत्व में विभिन्न जिलों में जागरूकता फैलाकर सुरक्षित महावरी और स्वच्छ महावरी के लिए महिलाओं को प्रेरित करना है। इसी उद्देश्य रैली निकाली गई जिसमें अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन, आशा मैनेजर राजीव कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सुजीत कुमार यूनिसेफ के मुशाहिद हुसैन ,भंजन पोद्दार, एएनएम कॉलेज प्रिंसिपल आशुतोष के नाथ टि्वटर सुरभि सुमन पीएससी प्रधान लिपिक भंडारी, ए मिनी ओम प्रकाश , चंदन कुमार झा, आदि दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।