संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन तथा डेहटी मरर भाग वार्ड नंबर बारह में स्थापित बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने का मामला सामने आया है वही विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पलासी के कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है वहीं घटना बीते दस मई की बताई गई है वोही दर्ज प्राथमिकी में कनीय विद्युत अभियंता ने कहा है कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि रामनगर वार्ड नंबर तीन तथा डेहटी मरर भाग वार्ड नंबर बारह में स्थापित 63 के भीए ट्रांसफार्मर से दस मई मध्य रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा तेल की चोरी कर ली गई है वहीं विभागीय मिस्त्री से जाँच कराई गई तो पाया गया कि ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी कर ली गई है तथा ट्रांसफार्मर जल गया है वोही उन्होंने कहा है कि इस घटना के कारण नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रिव्यूशन कंपनी को एक लाख सतासि हजार नौ सौ चवालीस रुपये का नुकसान हुआ है वही पलासी थाना अध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने मामले की छानबिन करने में जुट गई है।