अरुण सिंह
संवाददाता
नज़रिया,लखनऊ।सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहा कि हम सब नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। हमारे संस्कार सदैव से माता भूमि पुत्रोऽहं पृथिव्या से जोड़ते रहे हैं, हमने कभी भी धरती को जमीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि मां के रूप में सम्मान दिया है और धरती को मां के रूप में सम्मान देकर के उसके प्रति जो कुछ भी अभीष्ट व अच्छा है, वह कर गुजरने की तमन्ना के साथ हर भारतवासी कार्य करता है।य़ही कारण है कि हम हजारों वर्ष की विरासत पर गौरव की अनुभूति करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा भवन पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर भारतवासी पूरब, पश्चिम, उत्तर-दक्षिण कहीं का भी हो, किसी भी मत-मजहब का है, वह पहले भारत मां को सर्वोपरि मानता है, जाति-मत मजहब नहीं, भारत माता व अपना देश उसकी पहली प्राथमिकता होती है, तमिलनाडु में जन्मा जवान भारत की रक्षा के लिए अपने बलिदान पर गौरव की अनुभूति करता है।
सीएम ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था का प्रदेश बनने के कारण यूपी आज निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित हुआ। 10 से 12 फरवरी तक हुए जीआईएस में 36 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, इसका मतलब एक करोड़ नौजवानों को नौकरी व रोजगार की गारंटी है, इसके लिए सरकार ने अनेक कार्यक्रम बनाए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि सदियों की गुलामी की बेड़ियों को तोड़ते हुए आज ही के दिन देश आजाद हुआ था। स्वतंत्रता का मतलब क्या होता है, यह हम सब आज महसूस करते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को विधान भवन पर ध्वजारोहण के बाद वीर रणबांकुरों व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आजादी के अमृतकाल का प्रथम आयोजन है।विकसित भारत का मार्ग यूपी से होकर जाता है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी कुछ देर पूर्व एक भारत श्रेष्ठ भारत का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूपी व देश के अलग-अलग भागों से आए कलाकारों ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के पीएम मोदी के संकल्प के साथ जो झांकी प्रस्तुत की।उसे व्यावहारिक धरातल पर उतारने के कार्यक्रम के साथ हमें जुड़ना होगा।सीएम योगी ने कहा कि पंच प्रण के संकल्प के साथ भारत मां के महान सपूतों ने खुद को बलिदान किया था, उन वीर परिवारों को सम्मानित किया गया।
देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के परिवारों के सम्मान का आयोजन देश समेत यूपी के 75 जनपदों, 58 हजार ग्राम पंचायतों, 762 नगर निकायों आयोजित किया गया।
===
_पांच पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक…_
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए यूपी पुलिस के वीर जवानों के लिए घोषणा की।मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडेय, एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह, निरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ विशाल सांगरी, एसटीएफ लखनऊ के मनोज कुमार, कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की आरक्षी शैलेष कुंतल के नाम की ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना के मेजर अशोक कुमार सिंह, कर्नल भरत सिंह (शौर्य चक्र सम्मानित) , मेजर अरुण कुमार पांडेय (शौर्य चक्र सम्मानित), हवलदार कुंवर सिंह (मरणोपरांत वीर चक्र) के पुत्र को सम्मानित किया. साथ ही नायक राजा सिंह (मरणोपरांत वीर चक्र) की पत्नी व पुत्रवधू ने सम्मान प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट कर्नल अमित मोहिंद्रा (शौर्य चक्र) के पिता ने सम्मान प्राप्त किया। कर्नल मोनिंद्र राय (मरणोपरांत शौर्य चक्र) की पत्नी ने सम्मान प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट हरि सिंह बिष्ट (मरणोपरांत शौर्य चक्र) की मां ने सम्मान प्राप्त किया। ब्रिगेडियर सैयद अली उस्मान (शौर्य चक्र से सम्मानित) की मां ने सम्मान प्राप्त किया. शहीद उताली के भतीजे ने सम्मान प्राप्त किया।