समस्तीपुर- एसडीओ ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओंके साथ की बैठक;दिए आवश्यक दिशा निर्देश

समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह) नजरिया न्यूज़ । अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में दलसिंहसराय प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विवेक कुमार एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उजियारपुर नरेन्द्र शेखर सिंह उपस्थित थे।
उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को पोस मशीन में वैसे राशन कार्ड धारी जिनका आधार कार्ड पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है उनका आधार कार्ड युद्ध स्तर पर पोस मशीन से अपडेट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि विभाग के द्वारा आधार अपडेट करने की अंतिम समय सीमा जून 2023 तय की गई है। इससे पूर्व किसी भी परिस्थिति में किसी भी विक्रेता के पोषक क्षेत्र के कोई भी लाभार्थी का आधार कार्ड अपडेट करने का कार्य लंबित नहीं पाया जाना चाहिए। सभी विक्रेताओं को अपने अपने क्षेत्र के वैसे कार्डधारी या कार्ड में धारित सदस्यों जिनका विवाह हो गया हो अथवा वह मृत हो इनकी सूची सत्यापित कर अविलंब संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास जमा करने का भी निर्देश दिया गया। विभाग द्वारा सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आधार सीडिंग के लिए प्रचार प्रसार संबंधी जारी किए गए ऑडियो क्लिप का प्रचार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आधार सीडिंग से संबंधित बैनर भी सभी उचित मूल्य की दुकान पर प्रदर्शित होने वाले जगह पर लगाने का निर्देश दिया गया और सभी विक्रेताओं को खाद्यान्न का वितरण ससमय एवं सही वजन के साथ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पोस्ट के अनुसार भंडार में खाद्यान्न उपलब्ध रखने एवं जन वितरण प्रणाली से संबंधित सभी वांछित कागजात रजिस्टर अपडेट रखने का निर्देश दिया गया। ताकि सप्ताहिक जांच में पदाधिकारी द्वारा अनुश्रवण में कोई समस्या ना हो। वंही उपस्थित विक्रेताओं को यह भी निर्देश दिया गया कि विभिन्न पदाधिकारियों के सप्ताहिक जांच में दुकान बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के बंद नहीं पाई जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *