नजरिया न्यूव फारबिसगंज/अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के अड़राहा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार उर्फ बबलू यादव के पिता बिनोद यादव का 82 वर्ष के उम्र में शुक्रवार की रात्रि अचानक निधन हो गया.बिनोद यादव हमेशा से गरीब ,दबे कुचलों का सहयोग करते आ रहे थे.वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.उनका निधन सैफगंज पंचायत स्थित बेलही निज आवास पर हुआ.वे अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्री सहित भरा – पूरा परिवार को छोड़ गया।उनके बड़े पुत्र निरंजन यादव बैंक ऑफ बड़ौदा बंगाल में रीजनल मैनेजर के पद पर पदस्थापित हैं.छोटे पुत्र अड़राहा पंचायत के मुखिया है। एक पुत्र किसान हैं.तीन बेटियों में दो बेटी शिक्षिका है.जबकि पौत्री कलकत्ता में चिकित्सक हैं.बिनोद यादव के असामयिक निधन से उनके चाहने वालों सहित दर्जनों गांव के लोगों में मायूसी है.शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार उनका पैतृक गांव में गाजे -बाजे के साथ किया गया.उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोगों ने भाग लिया.उनके निधन पर पूर्व प्रमुख दिव्यप्रकाश यादवेंदु, अड़राहा सरपंच दिलीप कुमार यादव, पूर्व मुखिया अरुण कुमार यादव,राजद नेता विजय सिंह यादव,रानीगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह,भाजपा के जयरानी देवी,दिलीप पटेल,उमेश मेहता, बिस्टोरिया मुखिया प्रतिनिधि गिरानंद पासवान,सैफागंज उपमुखिया प्रदीप यादव,दिलीप यादव, छोटू यादव,परवाहा उपमुखिया बिरेश यादव आदि संवेदना जताई है।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...