भरगामा/अररिया। प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 मेंअनियंत्रित कंक्रीट लदे ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं महथावा सैफगंज मुख्य मार्ग पर बीच सड़क पर ट्रक रहने के कारण दोनो तरफ जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते हीं एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई कारे पासवान, एएसआई गौरीशंकर यादव, एएसआई चंद्रप्रकाश एवं सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर बीच सड़क पर लगे ट्रक को साइड करवाया व यातायात को बहाल करवाया।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक महिला रेखा देवी उम्र 45 वर्ष पति गजेंद्र यादव मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी। मृतक महिला रेखा देवी अपने भतीजे विकास कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर जदिया थाना क्षेत्र के हरिनाहा से धनगाड़ा गंजभाग पंचायत अरराहा जा रही थी इसी क्रम में शंकरपुर वार्ड संख्या 3 महथावा सैफगंज मुख्य मार्ग पर दिन के 9:30 बजे फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कंक्रीट लदा ट्रक ने महिला को कुचल दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक महिला को एक लड़का व दो लड़की है जिसमें से एक लड़की की शादी हो चुकी है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि शव क्षत-विक्षत हो गया और टुकड़ों में बंट गया।
घटनास्थल पर पहुंचे शंकरपुर पंचायत के उप मुखिया संदीप यादव जिला पार्षद प्रतिनिधि माधव यादव समिति सदस्य विनोद मंडल आदि ने बताया कि बाइक सवार महिला धीमी गति से अपने घर धनगाड़ा जा रही थी इसी क्रम में फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कंक्रीट लदा ट्रक ने मृतक महिला रेखा देवी को कुचल दिया जिससे शव क्षत-विक्षत हो गया वही इसकी सूचना भरगामा पुलिस को दी गई जिस पर भरगामा पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से हर बिंदु पर पूछताछ कर रही है।
भरगामा पुलिस के एसआई संजय कुमार सिंह ने बताया कंक्रीट लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है वह सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया वह स्थानीय ग्रामीणों से दुर्घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।
मृतक के पति गजेंद्र यादव का पूरा परिवार मर्माहत है। पुत्र पुत्रियों के चित्कार से पुरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।