जीतू दास (नजरिया न्यूज़) अररिया/भरगामा। अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार को दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर बंधन बैंक कर्मी से 1.65 लाख व एक सैमसंग ए 23 मोबाइल लूट कर ली और फरार हो गया। दरअसल में भरगामा प्रखंड के पैकपार हनुमान मंदिर से 100 गज की दूरी पर पंचायत भवन के समीप भरगामा मुख्य बाजार आने वाली रोड पर बंधन बैंक कर्मी पवन कुमार कलेक्शन कर अपने 4 बजे के करीब शाखा भरगामा आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आकर दो बाइक पर पर सवार 4 अपराधियों ने बैंककर्मी से 1.65000 लाख व एक मोबाइल लूटकर भरगामा बाजार के रास्ते फरार हो गया।
भरगामा शाखा के बंधन बैंककर्मी पवन कुमार, पिता जयशंकर गुप्ता कोकरन,पंचायत किशनपुर बलुवा,थाना धमदाहा जिला पुर्णिया निवासी ने बताया कि गोविन्दपुर व पैकपार से फिल्ड से कलेक्शन कर भरगामा शाखा वापस आ रहे थे। इसी क्रम में पंचायत भवन के पास पहूंचे तो गोविन्दपुर के ओर से तेज रफ्तार से दो बाइक पर सवार 4 की संख्या में अपराधियों ने आकर आगे से रोक लिया। अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाया व पिस्टल के बट से मेरे पीठ पर मारा फिर 1.65 लाख नगद एवं सैमसंग का ए 23 मोबाइल लूटकर भरगामा बाजार की ओर फरार हो गया।
बताया अपराधी एक पल्सर बाइक व एक स्ट्रीम बाइक से आए थे। वारदात की सूचना पर भरगामा थानेदार आदित्य कुमार, एसआई अजीत कुमार चौधरी,पीटीसी गौरी शंकर यादव सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...