नजरिया न्यूज़ अररिया। सीमांचल युवा जागरण मोर्चा अररिया की अहम बैठक मोर्चा जिला कार्यालय में की गई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष गगन कुमार झा ने , करते हुए कहा कि कल दिनांक 7 अगस्त सोमवार को 11 बजे पथ निर्माण विभाग अररिया के कार्यपालक अभियंता से मोर्चा का शिष्टमंडल मिलेगी। अररिया रेलवे स्टेशन सड़क के संदर्भ में वार्ता करेगी चुकी काफी समय बीत गए और आम जनों की समस्या जस की तस बनी हुई है विभागीय लचर व्यवस्था का दंश आखिर कब तक जनता जनार्दन झेलती रहेगी।
बैठक में मोर्चा के संयोजक शंकर ओझा, सचिव अविनाश साह, उपाध्यक्ष अमित साह महासचिव रुपेश भगत, मोर्चा प्रवक्ता देवराज साह एवं पूर्व सचिव धीरज पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे। मोर्चा की वर्षों से लंबित मांग अररिया रेलवे स्टेशन सड़क निर्माण को लेकर मोर्चा का शिष्टमंडल पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से उक्त सड़क को लेकर विभागीय कार्य मैं हो रही विलंभ के संबंध में एवं सड़क निर्माण को लेकर वार्ता करेगी।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...