नज़रिया न्यूज़, अररिया।
शनिवार की संध्या स्वर्गीय पत्रकार विमल कुमार यादव की निर्मम हत्या के विरोध में डिजिटल मीडिया संघ, अररिया से जुड़े पत्रकारों ने केंडिल मार्च निकाला।
डिजिटल प्रेस क्लब की बैनर तले पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर स्पीडी ट्रायल के तहत हत्यारों की फांसी की मांग की।
इस दौरान पत्रकारों ने विमल यादव अमर रहे, पत्रकार एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगाए।
अररिया के बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे डिजिटल मीडिया संघ, अररिया से जुड़े पत्रकार बंधुओं सहित शहर के गणमान्य लोगों जमा हुए।
यह मार्च बस स्टैंड से निकलकर एडीबी चौक होते हुए शहर की ह्रदय स्थली चांदनी चौक पहुंचा।
अररिया चांदनी चौक पर डिजिटल मीडिया संघ, अररिया से जुड़े पत्रकार, विभिन्न समाजिक संगठन के लोग व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने पत्रकार विमल कुमार यादव के तेल्याचित्र पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये। तथा उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की।
डिजिटल मीडिया संघ अररिया द्वारा आयोजित केंडिल मार्च को नैतिक समर्थन देते हुए जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष परवेज़ आलम, हिंदुस्तान के फोटोग्राफर अशोक कुमार उर्फ मंटू सिंह, दैनिक भास्कर के फोटोग्राफर राकेश भगत उर्फ मंटू भगत, प्रभात खबर के विधि पत्रकार विनीत प्रकाश, प्रभात खबर के नगर संवाददाता राहुल सिंह, प्रभात खबर पत्रकार कुमार प्रेम सागर श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के क्राइम रिपोर्टर तपेश यादव, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सतीश कुमार, रवि कुमार भगत उपस्थित होकर सच्ची श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों मे राजीव सिंह, विकाश प्रकाश, मंटू झा, मनीष कुमार, शुभम कुमार, वेद प्रकाश, चंदन कुमार, रवि राज, साकेत श्रीवास्तव, अखिलेश झा, सतीश कुमार, रजी अनवर, ज्ञान मिश्रा, त्रिभुवन ठाकुर, मासूम रेज़ा, बिपुल कुमार कर्ण सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।
इस मौके पर समाजसेवी संजय मिश्रा, संजय कुमार अकेला, ज्योति भगत, फैसल जावेद यासीन, सबा फैसल सहित अन्य समाजिक संग़ठन के लोग भी मौजूद दिखे।