—————-
- यह आयोजन पैनल अधिवक्ता मो इम्तियाज आलम की अध्यक्षता में किया गया।
- प्री-इंस्टीट्यूशन मेडिएशन एंड सेटेलमेंट आदि टॉपिक पर खुलकर कानूनी जानकारी दिये।
—————-
अररिया। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देश के आलोक में रविवार को जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत डुब्बा ग्राम पंचायत के पुस्तकालय भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मे पैनल अधिवक्ता मो इम्तियाज आलम की अध्यक्षता में किया गया।
विधिक शिविर की अध्यक्षता व संचालन करते हुए पैनल अधिवक्ता मो इम्तियाज आलम ने उपस्थित ग्रामीणों को अवेरनेस प्रोग्राम के तहत कॉमर्शियल डिस्प्यूट एंड कॉमर्सियल कोर्ट ( प्री-इंस्टीट्यूशन मेडिएशन एंड सेटेलमेंट आदि टॉपिक पर खुलकर कानूनी जानकारी दिये। इस मौके पर मुखिया मोइनुद्दीन, अब्दुर्रहीम, इजरायल, राहिल, ग़ालिब, नोशद, अकलिम, सलीम, सत्तार, नोशाद आलम, शाद अहमद, मो दानिश, मो शाहनवाज, मंजर आलम, मो मेराज आलम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित दिखे।