- टीबी मरीजों को गोद लेकर हर महीने जरूरी मदद उपलब्ध कराने का लिया संकल्प
- जिलाधिकारी, सीएस व अन्य अधिकारी भी निक्षय के रूप में कर रहें हैं मरीजों की मदद
अररिया, 05 अगस्त । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग का संवेदनशील रवैया कायम है। निर्धारित समय सीमा के अंदर जिले को टीबी मुक्त बनाने की कवायद जारी है। टीबी उन्मुलन अभियान की सफलता में निक्षय मित्रों की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए जिले में अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक टीबी मरीजों को गोद लेकर हर महीने उन तक जरूरी सहायता पहुंचायी जा सके। गौरतलब है कि जिलाधिकारी इनायत खान, सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, डीआईओ डॉ मोईज ही नहीं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के कई अधिकारी पहले से ही निक्षय मित्र के रूप में मरीजों तक हर संभव मदद उपलब्ध कराने की मुहिम से जुटे हैं। इसी कड़ी में सिविल सर्जन की पहल पर शनिवार को डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार सहित सिविल सर्जन कार्यालय के 06 कर्मियों ने निक्षय मित्र बन कर मरीजों को पोषाहार उपलब्ध कराया। कर्मियों ने नियमित रूप से मरीजों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। इस क्रम में डीआईओ डॉ मोईज सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
निक्षय मित्र टीबी मुक्त भारत अभियान की मजबूत कड़ी
सिविल सर्जन कार्यालय में इसे लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार, डीपीएम एड्स अखिलेश्वर कुमार सिंह, डीएचएस के कर्मी आशुतोष कुमार, अनिल कुमार शर्मा, हरी किशोर यादव, सुरेश प्रसाद गुप्ता ने निक्षय मित्र के रूप में कुल 06 नोटिफाइड टीबी मरीजों को जरूरी पोषाहार उपलब्ध कराया। सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत संचालित निक्षय मित्र योजना के तहत निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन, शासकीय व गैर शासकीय संस्थान, उद्योगिक संस्था, बैंक व कार्पोरेट सहित सभी सक्षम व्यक्तियों को निक्षय मित्र बनने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ताकि इलाज के दौरान अधिक से अधिक मरीजों को जरूरी पोषाहार, चिकित्सकीय सहायता, भावनात्मक समर्थन सहित हर तरह की संभव मदद उपलब्ध कराया जा सके। डीआईओ डॉ मोईज ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता में निक्षय मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। तय समय सीमा के अंदर देश को टीबी मुक्त बनाने के लिये सामुहिक सहयोग के साथ संकल्पवान होकर जरूरी पहल किये जाने की जरूरत है।
राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम का बने भागीदार
जिला टीबी कोर्डिनेटर सह निक्षय मित्र योजना के नोडल अधिकारी दामोदर शर्मा ने बताया कि जिले में फिलहाल टीबी के 2272 नोटिफाइड मरीज हैं। जिले में 78 निक्षय मित्रों द्वारा कुल 138 टीबी मरीजों तक जरूरी सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र 2.0 पोर्टल की मदद से कोई इच्छुक व्यक्ति, संस्था व संगठन निक्षय मित्र के रूप में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें जरूरी मदद उपलब्ध कराते हुए राष्ट्रव्यापी इस महत्वकांक्षी योजना के मजबूत भागीदार होने का गौरव हासिल कर सकते हैं।