नजरिया न्यूज़ टीम अररिया।
अररिया में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की देर रात बाइक पर सवार दो की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक और पानी का कलेक्शन कर घर लौट रहे ड्राइवर को हथियार दिखाकर बदमाशों ने 2 लाख 21 हजार रूपए लुट लिए। घटना अररिया से कटिहार जाने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप हुई है पिस्टल के बल पर लगभग 2 लाख 21 हजार रुपये लूट लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से भाग निकले।
अररिया पुलिस पर उठे कई सवाल
इन दिनों अररिया पुलिस की नाकामी साफ झलक रही है पहले रानीगंज में एक वेवसाई को अपराधियों ने गोली मार दी फिर एक पत्रकार को मौत के घाट उतार दिया गया अब एक ड्राइवर से बदमाशों ने पैसे लूट लिए इसे साफ पता चल रहा है कि अररिया पुलिस कहीं ना कहीं अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए हैं पुलिस का खौफ अपराधियों में अब नहीं रहा पुलिस तो यूं बड़े-बड़े मूंछ रखकर सिंघम की स्टाइल में मर्द बने फिरते हैं लेकिन अपराधियों के बीच पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है। लगातार अररिया के पॉलिटेक्निक चौक के समीप अपराधियों के द्वारा क्राइम की घटना को अंजाम दिया जाता है कभी सीएसपी संचालक को लूट का शिकार बना लिया जाता है तो कभी ड्राइवर से रुपए लूट लिए जाते हैं आखिर पुलिस आम लोगों की सुरक्षा कब करेगी वैसे तो बिहार में देखा जा रहा है कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगा। कहीं ना कहीं बिहार के जिला अररिया पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। यह तो जांच का विषय है। आखिर क्यों चुप है वरीय पदाधिकारी अपने विभाग पर कार्रवाई करने से।