– नानू बाबा ने कहा सभी भक्तों को सहायता के लिए पत्रकार के परिजनों के लिए आना चाहिए आगे
– पत्रकार विमल कुमार को नानू बाबा ने दी श्रद्धांजलि मां खड्गेश्वरी महाकाली आत्मा को दे शांति की प्रार्थना
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। दैनिक अखबार के पत्रकार रानीगंज निवासी विमल कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। इसको लेकर पत्रकार संघ के द्वारा मृतक पत्रकार के परिजनों के सहायता के लिए व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया गया है। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोग सहायता देने में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं रविवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक परम पूज्य नानू बाबा ने मृतक पत्रकार विमल कुमार यादव के परिजनों को 2100 रुपये आशीर्वाद स्वरुप दान दिए हैं।
फोटो :- नानु बाबा
नानू बाबा ने बताया कि पत्रकार विमल कुमार यादव को कुछ अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर गहरा दुख है। मां खड्गेश्वरी महाकाली विमल कुमार यादव के आत्मा को शांति प्रदान करें।बाबा ने यह भी बताया कि इस दुख की घड़ी में मृतक पत्रकार के परिजनों के साथ सभी भक्तों को सहायता के लिए बढ़-कर कर हिस्सा लेना चाहिए। वही नानू बाबा समेत शोभाकांत झा, अरुण मिश्रा, रामजीनिस पासवान, अखिलेश दास,किमी आनंद नंदकिशोर झा, शंकर मालाकार, गुड्डू सिंह,विकास सिंह, रोशन कुमार,किशन भगत, दिलीप स्वर्णकार, हेमंत कुमार हीरा, मयानंद पासवान, राजू पासवान,शेखर कुमार शशि आदि ने शोक व्यक्त किया है।