– पत्रकार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले
– अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उस पर कार्रवाई करें।
– हो रहे पत्रकार पर जानलेवा हमला को लेकर भारत सरकार पत्रकार के सुरक्षा को लेकर कानून बनावे।
नजरिया न्यूज़ अररिया। शनिवार की संध्या को पत्रकार विमल यादव के हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकाली कैंडल मार्च। डिजिटल मीडिया संघ की बैनर तले पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों की। गिरफ्तारी की मांग की साथी साथ स्पीडी ट्रायल से कार्रवाई करते हुए सभी ने फांसी की मांग की। इस दौरान पत्रकारों ने विमल यादव अमर रहे, पत्रकार एकता जिंदाबाद डीजल पत्रकार संघ जिंदाबाद, विमल यादव के परिवार को उचित मुआवजा मिले , उनके बच्चों की परवरिश को लेकर सरकार से गुहार लगाई जैसे नारे लगाए।
फोटो परिचय : दिवंगत पत्रकार विमल यादव
बात दे कि सर्वप्रथम अररिया के बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे सभी पत्रकार जमा हुए। दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए यह मार्च बस स्टैंड से निकलकर एडीबी चौक होते हुए चांदनी चौक पहुंचा । बता दें कि मार्च बस स्टेशन से जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था वैसे वैसे मार्च को देखने वाले लोगों की भीड़ बढ़ रही थी और सभी के आंखें नम दिखी। सभी एक स्वर में विमल यादव अमर रहे का नारों लगाया।
चांदनी चौक पर पत्रकार, विभिन्न समाजिक संगठन के लोग व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने विमल यादव के तेल चित्र पर श्रद्धा के सुमन अर्पित किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मान रखा।
इस मौके पर डिजिटल मीडिया संघ के अध्यक्ष पत्रकार शुभम कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या की जा रही है सरकार सिर्फ-सिर्फ आश्वासन दे रही है। अपराधियों को कम से कम फांसी की सजा दी जाए । फोटो परिचय : कैंडल मार्च निकालते डिजिटल मीडिया संघ, अररिया
वही डिजिटल पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पत्रकार राजीव सिंह ने कहा कि सरकार से निवेदन करते हैं कि हत्यारे को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दी जाए और और सख्त से सख्त सजा दी जाए।
वही डिजिटल मीडिया संघ के संरक्षक पत्रकार विकास प्रकाश ने कहा कि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करें और दो अपराधी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है पहले उन्हें गिरफ्तार करें और जो हत्यारा है उसे प्रशासन के द्वारा सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने यह भी कहा किसी निर्दोष को सजा ना मिले जो दोषी है उन्हें ही सजा मिले।
इस इस कैंडल मार्च को कई राजनीतिक दलों ने अपना नैतिक समर्थन दिया। भाजपा, राजद,अररिया का मुद्दा, सीमांचल युवा जागरण मोर्चा जैसे कई संगठनों ने अपना नैतिक समर्थन दिया। आपको बता दें की अररिया जिला पत्रकार संघ ने भी अपना नैतिक समर्थन दिया है। फोटो परिचय : सभी पत्रकार अपने-अपने हाथों में मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर हिंदुस्तान प्रिंट मीडिया के संवाददाता मिंटू सिंह, स्वतंत्र नव बिहार वेब मीडिया के पत्रकार राजीव सिंह, जिला पत्रकार के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, जिला पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष परवेज आलम, नजरिया न्यूज़ वेब मीडिया के पत्रकार विकास प्रकाश, सनमार्ग न्यूजपेपर के पत्रकार मंटू झा, दैनिक राष्ट्रीय सहारा न्यूज़ पेपर के पत्रकार मनीष कुमार, दैनिक जागरण न्यूज़पेपर के पत्रकार तपेश यादव, दैनिक जागरण न्यूज़पेपर के पत्रकार विकास कुमार, प्रभात खबर के संवाददाता राहुल सिंह, पब्लिक न्यूज़ 24 बिहार वेब मीडिया के पत्रकार शुभम कुमार, मैं मीडिया डिजिटल के पत्रकार वेद प्रकाश, पत्रकार चंदन कुमार, भास्कर डिजिटल से पत्रकार प्रेम सागर, बिहार न्यूज़ से पत्रकार रविराज, अररिया आज तक के पत्रकार ज्ञान मिश्रा, कोसी टाइम्स वेब मीडिया के पत्रकार त्रिभुवन ठाकुर, The PM media के पत्रकार प्रिंस मिश्र सहित दर्जनों पत्रकार, मौजूद थे।
फोटो परिचय : पत्रकारों के समर्थन में कई राजनीतिक दलों ने भाग लिया
वही भाजपा के संजय अकेला, ज्योति भगत एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल देखें साथ साथ राजद की ओर से कमाल ए हक, साथी साथ अररिया का मुद्दा से फैसल यासीन, सबा फैसल साथ ही साथ एसडीएम ग्रुप की संस्थापक संजय मिश्रा सहित अन्य कई राजनीतिक दलों और समाजिक संघटन के लोग मौजूद थे।