संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कलियागंज गांव में पुर्व दुश्मनी की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट व छिनताई की घटना को लेकर पलासी थाना में दो अलग अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है वहीं प्रथम पक्ष की ओर से मोहम्मद असाम ने पलासी थाना कांड संख्या 258/23 दर्ज प्राथमिकी के तहत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है जिसमे वहीं मोहम्मद हसीब व मोहम्मद नौलेज व मोहम्मद हसनैन व मोहम्मद कोलेन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है वही दुसरे पक्ष की ओर से बीबी यारून निशा ने पलासी थाना कांड संख्या 259/23 ने दर्ज प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है वहीं जिसमे मोहम्मद हावाम व बीबी शगुफ्ता व मोहम्मद खैरो व मोहम्मद अरवाज व बीबी जिन्नों व बीबी अरवीना व खतीब को नामजद अभियुक्त बनाया गया है वहीं दर्ज प्राथमिकी में दोनों पक्षों ने कहा है कि पुर्व दुश्मनी की बात को लेकर मारपीट व छिनताई की घटना घटित हुआ है वहीं इस बाबत की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है वहीं पलासी पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...