– बड़े पुत्र अधिवक्ता असीत कुमार वर्मा ने दिया मुखाग्नि, तिरसुलिया शमशान घाट पर हुआ दाह संस्कार
नज़रिया न्यूज़ (विकास प्रकाश), अररिया।
व्यवहार न्यायालय अररिया के पूर्व क्रिमिनल सिरिस्तेदार सह आश्रम रोड के रहनेवाले वयोवृद्ध राजेन्द्र प्रसाद जी का निधन सोमवार की देर रात्रि निधन हो गया. वे थाना मुहल्ला के पूर्व निवासी थे.
करीब 85 वर्ष की अवस्था मे उनका देहावसान हुवा.
क्रिमिनल सिरिस्तेदार के पूर्व राजेन्द्र प्रसाद अपने जमाने मे जीआर पेशकार के रूप में काफी ख्याति अर्जित किये थे. व्यवहार न्यायलय से क्रिमिनल सिरिस्तेदार के पद से राजेन्द्र बाबू 31 जनवरी 1999 ई0 को सेवानिवृत्त हुए थे.
सेवानिवृति के बाद वे समाजसेवी के रूप में लग गये तथा अरविन्द सोसायटी से जुड़कर धार्मिक प्रचार प्रसार में लीन हो गये थे.
स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद अपने पीछे बृद्ध धर्मपत्नी सत्यभामा देवी, तीन पुत्र क्रमशः जिला अधिवक्ता संघ के वर्तमान उपाध्यक्ष असीत कुमार वर्मा, दुतिये पुत्र भागलपुर स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अजित कुमार वर्मा व तृतीय पुत्र झारखंड के कुजू रामगढ़ मे बैंक अधिकारी अनिल कुमार वर्मा के अलावा भाई क्रमशः विजय किशोर प्रसाद, अरुण किशोर प्रसाद, श्याम किशोर प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, आशीष आनंद, अनुराग आनन्द, पौत्र क्रमशः आयुष, अतुल, अंचित, अनुरब, अक्षय व एकमात्र पौत्री अदिति सत्यराज भरापूरा परिवार को छोड़ गये.
इनके निधन पर जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद, खेलप्रेमी वयोवृद्ध सत्येंद्र नाथ शरण, वरीय अधिवक्ता देबू सेन, युवा अधिवक्ता विवेक प्रकाश, पूर्व महासचिव संजीव कुमार सिंह, ट्रैण्ड मीडिएटर नीरज प्रसाद, फणीन्द्र कुमार कन्हैया, अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार शरण, रंजन कुमार वर्मा, मुन्ना जी, राजेश वर्मा, विनीत प्रकाश, शंकर कुमार श्रीवास्तव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किए हैं.
बड़े पुत्र अधिवक्ता असीत कुमार वर्मा ने ₹ मुखाग्नि दिया.
दाह संस्कार कार्यक्रम तिरसुलिया शमशान घाट पर सम्पन्न कराया गया.