अररिया : पूर्व सांसद सरफराज आलम का साला कर रहा था दूसरा निकाह, पूर्व सांसद की मौजूदगी का वीडियो हुआ वायरल सांसद के साले की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अररिया थाना में दी आवेदन- शराब के नशे में निकाह के मौके पर रहने का लगाया पूर्व सांसद सरफराज आलम पर आरोप- पुलिस कठघरे में
नज़रिया न्यूज टीम, अररिया,31अगस्त। मेरे पति का निकाह अररिया के एक होटल में हो रहा था। मेरे पति के बहनोई अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम भी निकाह के मौके पर मौजूद थे। उन्होंने
निकाह रोकने के प्रयास का विरोध किया तो हमारे लोगों ने उन्हें पकड़कर अररिया पुलिस के हवाले कर दिया। पूर्व सांसद सरफराज आलम नै शराब के नशे में मारपीट किया है। इससे पहले भी हमारे रिश्तेदारों ने मेरे पति की शिकायत उनसे किया था। उन्होंने उस समय पूरे मामले में पल्ला झाड़ लिया था। इस आशय का ज्ञापन अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम के साले सह शिक्षक की पत्नी ने मीडिया को देते हुए निकाह के मौके पर एक वीडियो भी वायरल किया है।
वायरल वीडियो में पूर्व सांसद सरफराज आलम के रिश्तेदार गुहार लगा रहे हैं: यह अररिया के पूर्व सांसद हैं…!
वीडियो परिचय: अररिया शहर के होटल में पूर्व सांसद सरफराज आलम, गुहार लगा रहे पूर्व सांसद के साले रिश्तेदार व रात में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची पूर्व सांसद सरफराज आलम के साले की पत्नी व अन्य– नज़रिया न्यूज
फिलहाल शिक्षक पति और पूर्व सांसद सरफराज आलम पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिक्षक की पत्नी ने आवेदन थाना में दिया है। पूर्व सांसद सरफराज आलम और शिक्षक पति से संपर्क करने की कोशिश खबर लिखने तक सफल नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि मामला हाईफाई होने के चलते पुलिस भी मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। सूत्रों का कहना है पूर्व सांसद अररिया सरफराज आलम और उनके शिक्षक साले सहित निकाह समारोह में शामिल सभी रिश्तेदारों पर प्राथमिकी पुलिस द्वारा दर्ज की गई है। सूत्रों ने यह भी बताया कि दूसरा निकाह कर रहा शिक्षक और उसके रिश्तेदारों की तरफ से भी प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास चल रहा है।