– प्रधानमंत्री जन धन योजना से मिली जन-जन को समृद्धिः सांसद
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। प्रधानमंत्री जनधन योजना के नौ वर्ष पूर्ण होने पर सांसद प्रदीप सिंह ने इस क्रांतिकारी योजना को लेकर मोदी सरकार का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि, प्रधानमंत्री के दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज बीते नौ सालों में इस योजना के तहत जहां एक ओर करोड़ों हिंदुस्तानी मुफ्त में बैकिंग प्रणाली से जुड़कर सीधा सरकारी लाभ प्राप्त करने लगे, वहीं वैश्विक अर्थव्यवस्था के बाजार में भी हम सशक्त और सबल हुए। इस योजना ने भारत के हर गरीब को सीधे तौर पर सरकार से जोड़ दिया। बिना किसी लूट खसौट के गरीबों को उनका हक मिला, आज विदेशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्ष भी भारत के इस डिजिटल आर्थिक प्रणाली को देखकर गदगद हो रहे हैं। इसी योजना के तहत मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई यूपीआई नीति अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहद सफल रही। इस योजना के तहत बीते नौ वर्षों में 50.09 करोड़ खाता खोले गए, जिसमें अबतक करीब 3761 करोड़ रुपये सरकार द्वारा जमा किया गया।
करीब 33 करोड़ खाताधारकों को डेबिट कार्ड प्रदान किया गया, इन कार्डधारकों को केंद्र सरकार को अलग से दो लाख का सुरक्षा कवच प्रदान किया गया। पीएम जनधन योजना के तहत अररिया जिला में अबतक करीब 30 हजार लोगों का खाता खोला जा चुका है। केंद्र सरकार की यह जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना आज गरीबों के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मील का पत्थर साबित हुई।