विकास प्रकाश नजरिया न्यूज़ अररिया। मोइनुल हक फुटबॉल ट्रॉफी लीग मैच खेलने के लिए अररिया की टीम को जिला खेल पदाधिकारी मो आतिफ एवं नगर थाना प्रभारी शिव शरण शाह ने हरी झंडी दिखाकर कटिहार के लिए रवाना किया.जिला फुटबॉल एसोशियशन अररिया के द्वारा जिला के चयनित सोलह सदस्यीय फुटबॉल टीम को नेताजी सुभाष स्टेडियम से कटिहार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.इस टीम के कैप्टन कमलेश कुमार और वाइस कैप्टन मो कैफ आलम होंगे। जबकि टीम मैनेजर मो उस्मान और कोच के रूप में अवेस अख्तर साथ रहेंगे.
इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ अररिया के अध्यक्ष एम ए एम मुजीब, संघ के सचिव मासूम रेजा, उपाध्यक्ष मो असलम, नितेश झा, कोषाध्यक्ष राजू जैन, संयुक्त सचिव गजेंद्र सोरेन, अनवर करीम, अनिल कुमार राठौड़, अनवर करीम, अमजद अली, जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल संघ के सदस्य कमाले हक, सरवर आलम, हसन रेजा ,नौशाद आलम ,मिथुन कुमार , कैफ कस्तूरी, मो यहया, आंनद मोहन सिन्हा, मो एहसान, मोहतासिम अख्तर, अफसार आलम, इश्तियाक आलम, जकी अंसारी , जकीउल होदा, ई सुफियान आदि खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए मैदान में मौजूद थे। कटिहार में होने वाली इस लीग मैच में अररिया ,कटिहार ,किशनगंज , पूर्णिया और मधेपुरा की टीम शामिल होगी .ये 71वाँ लीग मैच 23 से 29 अगस्त तक कटिहार में आयोजित होगी. लीग मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों में राजन कुमार,सूरज कुमार,तपन मुरी,रवि हंसदा,संजय टुड्डू, संतोष हंसदा,धीरज,राजीव, प्रदीप,संजीव, अलाउद्दीन, श्याम , दिलिप,मोसव्वीर, समय टुडू आदि शामिल हैं।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...