नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। पुलिस ने शहर के एक होटल में चल रहें जिस्मफरोशी की धंधा का खुलासा करते हुए होटल संचालक समेत दो युवती व एक ग्राहक को गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सुचना मिली की चांदनी चौक से जीरो माईल जाने वाली रोड कोसी पुल के समीप रोटी-सोटी नामक होटल में देह व्यापार कराया जा रहा है।सुचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह दल-बल के साथ उक्त होटल की घेराबंदी कर होटल के अन्दर प्रवेश किया गया तो पुलिस को देखकर होटल संचालक घबरा गया।जब नगर थानाध्यक्ष ने होटल संचालक से होटल में ठहरने वालों लोगों की प्रविष्टी पंजी मांगा तो नही दिया गया।जिसके बाद थानाध्यक्ष शिव शरण साह दल-बल के साथ होटल के सभी कमरे का विधिवत तलाशी लिया।तलाशी के क्रम में प्रथम फ्लोर में एक कमरा का तलाशी लिया गया तो उसमें एक युवक और दो महिलाए आपत्तिजनक हालत में मिले।जिसके बाद पुलिस ने होटल संचालक गैयारी निवासी साहबीर पिता-मोहन लाल साह,और ग्राहक नवरत्न चौक वार्ड नम्बर 18 निवासी सोनु अंसारी पिता- मोजीम अंसारी और दोनों महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर नगर थाना लाया गया है।जहां हिरासत में चारों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक रोटी-सोटी होटल को सील किया जाऐगा।जिसकी प्रक्रिया किया जा रहा है, पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर नगर थाना ले आया, जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। छापेमारी के दौरान होटल से पुलिस ने होटल संचालक और एक ग्राहक को धर दबोचा है। असम राज्य के अलग-अलग जिला निवासी दो महिलाओ को भी पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार चारों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
–दूसरे राज्य से महिलाए को बुलाकर कराते थे देह व्यापार का धंधा
पुलिस की छापेमारी में पकड़ायी गयी दोनों महिलाए असम राज्य के अलग-अगल जिले की रहने वाली बतायी जा रही है।एक महिला असम राज्य के कामरूप जिला निवासी है तो दुसरा महिला कोकराझार जिला निवासी है।
छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह, टाईगर मोबाइल के जवान,महिला सिपाही समेत थाना रिजर्व बल के जवान शामिल थे।