- समाजसेवी संजय मिश्रा ने दी नगर व जिले वासियों को शुभकामनाएं
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। स्वर्गीय दामोदर मिश्र द्वारा स्थापित अररिया के भव्य राधाकृष्ण मंदिर का आज सुमित्रा दामोदर मिश्रा ग्रुप के निदेशक श्री संजय मिश्रा ने 108 बार परिक्रमा कर नगर व जिले की खुशहाली हेतु प्रार्थना किया।
बताते चले कि भव्य राधाकृष्ण, कृष्णघाड़ा मंदिर अररिया में आयोजित हुआ श्री संजय मिश्रा जी द्वारा 108 बार की परिक्रमा एवं धार्मिक चर्चा का आयोजन आज सफलतापूर्वक हुआ। सुमित्रा दामोदर मिश्रा ग्रुप के निदेशक श्री संजय मिश्रा ने इस अद्भुत प्रस्थल पर नगर एवं जिले की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
इस उपलक्ष्य में, श्री संजय मिश्रा ने कृष्ण लीलाओं एवं भगवद गीता के महत्वपूर्ण उपदेश की चर्चा की, साथ ही इस आयोजन के माध्यम से, सुमित्रा दामोदर मिश्रा ग्रुप ने भगवद भक्ति और समाज की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया है।