नजरिया न्यूज़ अररिया। अररिया डीएम श्रीमती इनायत खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अररिया में मौसम विभाग के द्वारा 10 अगस्त से 14 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है । प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अररिया जिले में दिनांक 08 अगस्त से 09 अगस्त 2023 तक अधिकांश स्थानों भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। साथ एक या दो स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षापात होने की भी संभावना है। वहीं 10 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक अररिया जिले के अनेकों स्थान पर वर्षा होने की संभावना का अलर्ट जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा जारी उक्त पूर्वानुमान/चेतावनी के आलोक में आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु जिला प्रशासन अररिया द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड क्षेत्रों में वर्षा एवं नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान ने भारत मौसम विज्ञान विभाग जारी वर्षापात पूर्वानुमान को लेकर जिले वासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। जिलाधिकारी ने जिला वासियों को भारी वर्षा के दौरान सजग एवं सावधान रहने की अपील करते हुए कहा है कि नदियों के किनारे एवं जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहे एवं बच्चों को भी इन क्षेत्रों से दूर रखें। संभव हो तो वर्षा के समय घर से बाहर न निकलें। अतिआवश्यक कार्य से ही बाहर निकले। बारिश शुरू होने पर किसी सुरक्षित जगह पर रुक जाये।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...