फ़ोटो परिचय: मोतिगरपुर और दोस्तपुर को वाया नहर की पटरी पर बनी बदहाल पक्की सड़क – नज़रिया न्यूज
कपिल देव सिंह
नजरिया ब्यूरो, लखनऊ: मूढा राजवाहा ( नहर)। की सर्विस रोड जो मोतिगरपुर-दोस्तपुर लिंक रोड एक मात्र छीत्तेपट्टी के पास हलियापुर बेलवाई मार्ग को जोड़ने वाली सड़क है ।इस पर बीते दो वर्षों से अधिक समय से गड्ढे बढ़ते ही जा रहें हैं। यह 8.2 किमी है। नहर की पटरी बनी है।डामर सड़क है। पर,जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हैं। गिट्टियां उखड़ चुकी हैं। लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं ।घायल हो रहे हैं ।जन प्रतिनिधियों का भी ध्यान इस समस्या पर है। सड़क के किनारे बसे दर्जन भर गांवों और हजारों किसानों का ध्यान भी इस पर है।सभी ने भजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी से इस मार्ग की मरम्मत करवाने का अनुरोध किया है।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...