उमराह के पाक सफर के लिए बारसोई प्रखंड के विभिन्न स्थानों से जायरीनों का एक जत्था शनिवार की शाम मक्का के लिए रवाना हुआ। मौके पर परिवार वालों, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने जायरिनों से बारी-बारी से गले लगकर उन्हें फूल मालाओं सेे नवाजा।तथा उनकी खैर एवं सलामती की दुआऐं मांगी। इस दौरान लोगों व अजीजों ने उमराह यात्रियों से मदीना पहुंचकर मदीना वालों से सलाम कहने की गुजारिश की।वहीं रवानगी के मौके पर उमराह यात्रियों ने पाक परवर-दिगार की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की दुआएं मांगी।साथ ही मुल्क और जानो माल को हर बला से महफूज रखने की दरख्वास्त की। बता दें कि शारीरिक कमजोरी के चलते बकरीद के समय जो लोग मक्का हज करने के लिए नहीं जा पाते हैं। वैसे लोग भीड़भाड़ से बचने और शांति से बिना मेहनत मशक्कत के जियारत करने के लिए उमराह पर जाते हैं। वहीं मौके पर क्षेत्र के लगुवा पंचायत स्थित बेड़ाखोर ग्राम से अब्दुल कुद्दुस एवं रहीमा खातुन तथा इसी ग्राम से गुलाम रब्बानी एवं अनवरा खातुन मक्का- मदीना के लिए रवाना हुये।वहीं रवानगी के मौके पर जायरीन अब्दुल कुद्दुस ने बताया कि इस्लाम को मानने वाले प्रत्येक लोगों की दिली ख्वाहिश होती है कि वे अपने जीवन में एक बार मक्का-मदीना की जियारत जरूर करे।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...