दुर्केश सिंह
नज़रिया न्यूज
विशेष संवाददाता, करौदीकलां(सुलतानपुर)। शिक्षक ही जीवन के कर्णधार हैं। आज हम जिस भी मुकाम पर हैं, उसका सौ फीसदी श्रेय शिक्षकों, माता-पिता और समाज को है। यह उद्गार इसरावती देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कंम्मरपुर हरीपुर करौदीकलां सुलतानपुर के प्रबंधक बीरेंद्र मिश्र का है। वे शिक्षक दिवस 2023के अवसर पर इसरावती पीजी कॉलेज में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह के शुभारंभ अवसर पर सेवानिवृत्त सेवकों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, समाज सेवियों और इसरावती देवी महाविद्यालय परिवार के कर्णधारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए आयोजित समारोह का शुभारंभ कर रहे थे।
फोटो परिचय : मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ मंच पर छात्राएं
गौरतलब है कि इसरावती देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों की सूची में शामिल सिम्पी निषाद, श्वेता मिश्रा भी शामिल थीं। शिल्पी निषाद बीए द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करके शिक्षक दिवस पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले समारोह में अपना स्थान बनाने में सफल रहीं। इसी प्रकार श्वेता मिश्रा ने बीए द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करके शिक्षक दिवस पर आयोजित अभिनंदन समारोह में स्थान बनाने में सफल रहीं।
वीडियो परिचय: शिक्षक दिवस पर केक काटते इसरावती देवी महाविद्यालय के प्रबंधक बीरेंद्र मिश्र, महाविद्यालय विद्यालय प्रबंधन प्ररिवार व मौजूद अतिथि गण– नज़रिया न्यूज कंम्मरपुर
बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा आंशिका तिवारी को भी विशिष्ट मेधा के लिए सैकड़ों विद्यार्थियों और सेवानिवृत सेवकों तथा समाजसेवियों की मौजूदगी में मेडल प्रदान करके तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। फोटो परिचय : देश की सेवा करते हुए जीवन को बिता देने वाले सेवानिवृत्त सेवकों का शाल ओढ़ाकर कृतज्ञता ज्ञापित करते इसरावती देवी पीजी कॉलेज कंम्मरपुर के प्रबंधक बीरेंद्र मिश्र – नजरिया न्यूज
देश की सेवा करते हुए जीवन को बिता देने वाले सेवानिवृत्त सेवकों का शाल ओढ़ाकर कृतज्ञता ज्ञापित करते इसरावती देवी पीजी कॉलेज कंम्मरपुर के प्रबंधक बीरेंद्र मिश्र – नजरिया न्यूज बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा आंशिका तिवारी को प्रथम स्थान, गृह विज्ञान एमए प्रथम वर्ष की छात्रा सुष्मिता बिन्द , भूगोल की छात्रा रोशनी सोनी, अंग्रेजी के छात्र धीरज जायसवाल को भी प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षक दिवस 2023के अवसर पर सम्मानित किया गया।
मेडल और इसरावती देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक बीरेंद्र मिश्र – नजरिया न्यूज
जंतु विज्ञान एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा आंशिका पाठक, रोमी सिंह, रसायन विज्ञान के विद्यार्थी भोले जायसवाल, वनस्पति विज्ञान के छात्र नागेंद्र मणि पांडेय को भी इसरावती देवी महाविद्यालय प्रबंधन की तरफ से शिक्षक दिवस समारोह में मेडल प्रदान करके तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा आयुषी पाण्डेय, प्रिया मौर्या, प्रिया बरनवाल वह बैकुण्ठनाथ तिवारी को विशिष्ट प्रतिभाओं में शामिल करते हुए समारोह में मेडल प्रदान किया गया।
वीडियो परिचय: सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं इसरावती देवी पीजी कालेज की छात्राएं– नजरिया न्यूज
बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों में रोशनी,छाया मिश्रा, आस्था मौर्या तथा बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों में आयुषी पांडेय और विवेक राज उपाध्याय को शिक्षक दिवस समारोह 2023के अवसर पर इसरावती देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार की तरफ से विशिष्ट लोगों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि सम्मान समारोह 10बजे से तीन बजे तक करतल ध्वनि के बीच चलता रहा।