– डॉ कलाम कृषि कालेज अर्राबाड़ी की समस्याओं से रूबरू हुए डीएम,वीसीआई एफिलिएशंस हेतु विश्वविद्यालय के शर्तो के हिसाब से क्लासरूम, लैब, हॉस्टल सुविधा अनुपलब्ध
बीरेंद्र चौहान
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज।
आज 12 अगस्त को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। वहीं एपीजे डॉ.अब्दुल कलाम कृषि कालेज, अर्राबाड़ी के पदाधिकारियों के साथ भी डीएम किशनगंज श्रीकांत शास्त्री नै बैठक की।
फोटो परिचय
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद कृषि विद्यालय अर्राबाड़ी में डीएम किशनगंज श्रीकांत शास्त्री –फोटो नजरिया न्यूज़
बैठक में अनियमित मॉनसून को देखते हुए वर्तमान में हो रही वर्षापात एवम धान की रोपनी की स्थिति, डीजल अनुदान, खाद की उपलब्धता, खाद विशेषकर यूरिया का निर्धारित मूल्य पर बिक्री , कृषि फीडर में 16 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति ,नलकूप की मरम्मती सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना,पशुपालन एवम डेयरी से संबधित योजना आदि को लेकर जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
*जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में वर्तमान में हो रही वर्षा और कृषि योग्य सभी स्थितियों पर नजर रखी जा रही है*।सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि किशनगंज जिले के अंतर्गत धान की रोपनी 85 हजार हेक्टेयर भूमि पर हो चुकी है। लगभग शत प्रतिशत आच्छादन पूरा हो चुका है।
→ लगातार अच्छी वर्षा से धान की स्थिति सम्मान्य हो रही हैं।
डीएम ने समीक्षा के क्रम में बताया कि किशनगंज जिला में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हैं।उन्होंने उर्वरक की अवैध बिक्री/परिवहन पर छापामारी का निर्देश दिया। इस पर उर्वरक की कालाबाजारी न हो,स्थानीय किसान को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके।
→ प्रत्येक हप्ता में दो छापामारी जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा तथा प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवम कृषि समन्यवय के द्वारा प्रत्येक सप्ताह 5 छापामारी करने का निर्देश दिया गया
→बैठक में बताया गया कि अबतक कुल 157 छापामारी हो चुकी है। जिसमें से 19 पर अनियमितता, 1 पर प्राथमिकी और 7 का निलंबन कर अन्य संलिप्त शेष लोगो से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
बैठक में बताया गया कि डीजल अनुदान के लिए लगभग 101 आवेदनों में से 17 किसानो को आवेदन का लाभ दिया गया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरन ,कार्यपालक अभियंता विधुत,कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन को आवश्यक निर्देश दिए गए ।
वीसीआई एफिलिएशंस हेतु विश्वविद्यालय के शर्तो के हिसाब से क्लासरूम, लैब, हॉस्टल अनुपब्ध
अर्राबाडी कृषि कॉलेज कैंपस में संचालित पशुपालन विश्वविद्यालय की कार्य योजना,विश्वविद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर,शिक्षण कार्य और अन्य संचालित गतिविधियों की समीक्षा कॉलेज सभागार में डीन एवं अन्य चिकित्सको,फैकल्टी के साथ की गई।साथ में जिला कृषि पदाधिकारी,प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में वेटनरी कॉलेज के डीन के द्वारा कॉलेज संचालन,संसाधन और फैकल्टी के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही,कतिपय समस्याओं यथा वीसीआई एफिलिएशंस हेतु विश्वविद्यालय के शर्तो के हिसाब से क्लासरूम, लैब, हॉस्टल आदि बनाने व प्रिंसिपल, डीन तथा फैकल्टी को आ रही समस्या से अवगत करवाया गया। डीएम श्रीकांत शास्त्री कॉलेज के बेहतर संचालन हेतु स्वयं प्रत्येक गतिविधियों का अनुश्रवण करते है। डीएम के द्वारा कॉलेज के डीन और नव पदस्थापित फैकल्टी को कॉलेज में पठन – पाठन, लैब व अन्य संसाधनों के बेहतर उपयोग कर उत्कृष्ट प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया। कतिपय समस्याओं के शीघ्र निराकरण की बात कही गई। बता दें कि अर्राबाडी में कृषि विश्वविद्यालय में फिशरी कॉलेज और वेटनरी कॉलेज का संचालन होता है । इसका अधिष्ठापन राज्य सरकार के द्वारा किया गया है।