—-
विशेष संवाददाता बिहार
—–
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तातपौआ में बीते कई दिनों से सोशल ऑडिट जांच प्रक्रिया जारी है।इस दौरान गुरुवार को सोशल ऑडिट रिसर्च पर्सन,ग्रामीण विकास विभाग किशनगंज,सबिनाज परवीन से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के सभी वार्डों में डोर टू डोर(घर-घर) जाकर सरकार से मिले निर्देशानुसार चार योजनाओं का जांच करना है, जिसमें मनरेगा, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ग्रामीणों का राशन कार्ड शामिल है। उन्होंने बताया कि जांच में मुख्य रूप से यह देखा जाता है कि सरकार द्वारा दिए गए योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिला है या नहीं। योजनाओं के नाम पर यदि कोई ठगी करता है या फिर लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वतखोरी करता है तो, ग्राम सभा कर सभी समस्या का निष्पादन किया जाता है और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर यदि कोई अवैध उसूली का आरोपी पाया जाता है तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी होगी।
जांचकर्ता टीम में सोशल ऑडिट रिसर्च पर्सन सबिनाज परवीन, गुंजा देवी, रूपा देवी,सहर बानु,चंदा देवी,
के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधियों में मुखिया प्रतिनिधि मो रसमुउद्दीन, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बिंदेश कुमार राय,रोबिन कुमार,तौसीफ रजा, जमील अख्तर,समीम,जमशेद, श्याम यादव,प्रमोद,तौफीक,बुटालू, इस्माइल आदि शामिल रहे। समाचार प्रेषण तक जारी जांच प्रक्रिया अभी और कई दिन तक जारी रहेगी।