बीरेंद्र पांडेय, नजरिया न्यूज किशनगंज, 29अगस्त। जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र में अवैध आरा मिलों पर वन विभाग द्वारा और सिविल पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। जानकारी के मुताबिक
वनपाल श्लेन्द्र सिंह, संदीप कुमार,अंकित कुमार वनरक्षी अमोल मंडल, मनोज उरांव,अनिल कुमार, दिघलबैंक थाना के ASI गिरिजा राम वनकर्मी बबलू यादव,पंकज कुमार की मौजूदगी में कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए तीन अवैध आरा मिलों पर बुलडोजर चलाया गया और सामान को जब्त कर लिया गया है। संपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व रेंजर उमानाथ दूबे के नेतृत्व में की गई। उक्त अवैध आरा मिलें दिघलबैंक पुरानी बाजार और तालगाछ में स्थित होने और चोरी से चलाने के आलोक में विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। वहीं अन्य आरा मिलों को बख्श देने के सवाल पर बताया गया कि किसी भी समय कार्रवाई की जा सकती है।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...