- कमांडेन्ट ने कहा:युद्ध जीतने के लिए आवश्यक है कि हम मारें,मरें नहीं, इसके लिए आवश्यक है कि जब शांतिकाल हो, तब भी हम इतना पसीना बहाएं कि दुश्मन को पसीना आ जाए…
बीरेंद्र चौहान, नज़रिया ब्यूरो किशनगंज, 30अगस्त। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोतीबाग किशनगंज के बहनों द्वारा एसएसबी 12वीं बटालियन किशनगंज के प्रांगण में सैनिकों के बीच रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की दो बहनों नैना और पल्लवी मंडल के स्वागत गीत से हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी, प्रभारी संतोष कुमार ठाकुर एवं बहनों के द्वारा रक्षाबंधन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा साथ ही रक्षाबंधन को राष्ट्र रक्षा बंधन का रूप दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एसएसबी 12वीं बटालियन, कमांडेन्ट बरजीतजी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि हमारी बहनें अब स्वयं देश की रक्षा कर रहीं हैं।
कमांडेन्ट ने कहा:युद्ध जीतने के लिए आवश्यक है कि हम मारें,मरें नहीं। इसके लिए आवश्यक है कि जब शांतिकाल हो, तब भी हम इतना पसीना बहायें कि दुश्मन को पसीना आ जाए।
प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारीजी ने रक्षाबंधन के बारे में विभिन्न काल की ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख एवं महत्ता का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी सन्तोष कुमार ठाकुरजी और फिर जवानों के द्वारा भी सुन्दर देशभक्ति गीत के द्वारा देश के रक्षा के प्रति हम सबों के कर्तव्य को याद दिलाया गया। तत्पश्चात बड़े ही भाव और उत्साह भरे वातावरण में अपने अपने घरों से दूर रह रहे जवानों को रक्षा सूत्र बंधन का कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर आचार्य नीता सिंहजी, आचार्य कौशिक आनन्द,बहन रिमझिम, नैना, रोहिणी, पल्लवी मंडल, अंजली, पल्लवी साह, नीतू दास, रश्मि रानी, समीक्षा झा, अक्षिता जोनवाल ,अनुपम, रिया सेन, प्रतिभा, बिनीता, जिया रानी साह, अर्पिता, सोनाक्षी बसाक, कोमल, आराध्या,,मनु रानी, अनन्या,पलक, स्वस्तिका, मोहिता अग्रवाल, कोयल, कोमल, वैष्णवी, ब्यूटी आदि 31बहनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।