नज़रिया न्यूज ब्योरो
किशनगंज। 06 सितंबर। क्षेत्रीय कांग्रेसी सांसद डॉ. जावेद आजाद का आज सिलीगुड़ी में बागडोगरा हवाई अड्डे पर विधायक किशनगंज इजहारूल हुसैन के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद कांग्रेस चुनाव समिति में सदस्य चुने जाने के बाद पहली बार किशनगंज पहुंच रहे हैं।
इस खुशी और उत्साह का इजहार करने के लिए किशनगंज के कांग्रेसियों ने बागडोगरा एयरपोर्ट में माला पहनाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से किशनगंज कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू , युवा कांग्रेस किशनगंज अध्यक्ष आजाद साहिल सहित किशनगंज कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारीव कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...