—-
नजरिया न्यूज़ विशेष संवाददाता, किशनगंज।
—–
(ठाकुरगंज/किशनगंज)बिहार और उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में रक्षाबंधन भाई बहनों का एक विशेष त्योहार माना जाता है।इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें मिठाई खिलाती हैं,बदले में भाई भी हर दु:ख मुशीबत में उनकी रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।इस अवसर पर किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों में रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय बाजारों में भी काफी चहल-पहल देखी जा रही है।दुकानों में विभिन्न तरह के डिजाइनों से सजी राखियां बहनों को खूब आकर्षित कर रही है।इस त्योहार में अपने घर और बहनों से दूर रहकर देश की सेवा करने वाले हमारी सेना के जवान को स्थानीय बहनें कैसे भूल सकती हैं। बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईया की छात्राओं ने सीमा पे तैनात एसएसबी कद्दूभिटा कैंप,19वीं वाहिनी के E समावाय के जवानों को राखी बांधकर एवं उन्हें मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर करते हुए उनके लंबी उम्र की ईश्वर से प्रार्थना की।इस अवसर पर प्रफुल्लित जवानों ने भी बहनों को अपने हाथों से मिठाइयां खिलाई व उनके रक्षा का संकल्प लेते हुए उनकी हौसला अफजाई की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल मलिक ने कहा कि बीते कई वर्षों से देश की सेवा में लगे जवानों को विद्यालय की छात्राएं राखी बांध कर उनका सम्मान करती आई हैं और यह सिलसिला अनवरत जारी रहे,यही हमारी कामना है।