– 06अगस्त को दिन के 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे जानकारी,कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटा रेल प्रशासन
वीरेंद्र चौहान
नजरिया ब्यूरो किशनगंज। स्थानीय व ठाकुरगंज का रेलवे स्टेशन भी 1309 रेलवे स्टेशनों में शामिल है जहां यात्रियों को हाई टेक सुविधा मिलेगी। अमृत भारत योजना के तहत ये सुविधाएं मिलेंगी । यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने 05अगस्त को दी।
मालूम हो कि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है।
स्टेशन के मुख्य परिसर के सामने सड़क पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। 06 अगस्त को करीब 11 बजे दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, रेलवे यात्री परामर्श समिति के सदस्यगण सहित सामाजिक संस्था और बुद्धिजीवी वर्ग को शामिल होने के लिए रेलवे द्वारा निमंत्रण दिया गया है।
फ़ोटो परिचय : किशनगंज। आमंत्रण पत्र स्वीकार करते स्थानीय सांसद डॉ.जावेद आजाद… फ़ोटो नज़रिया न्यूज।
लगभग दो हजार लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं चित्रकला, नृत्य, सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब हो की अमृत भारत योजना के तहत विभिन्न यात्री सुविधा समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास इस मौके पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन जुड़कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर पूरे देश में आजादी के अमृत वर्ष पर लाइफ लाइन कहे जाने वाली भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण एवं आने वाली विकास की आधारभूत योजनाओं की जानकारी देंगे।
बताते चले पूरे भारत में अमृत भारत योजना के तहत 1309 रेलवे स्टेशन चयनित किए गए हैं। जिसमें किशनगंज जिले के 2 स्टेशन किशनगंज और ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। इन सभी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना 06 अगस्त को मनाया जाएगा। सभी स्टेशन को विस्तारीकरण सुंदरीकरण एवं आधुनिककरण के तहत प्लेटफार्म पर आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।इसके अलावा फुट ओवरब्रिज, शेड का नवर्निर्माण, पांच स्वचालित सीढियां व दो लिफ्ट सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं। यह आधुनिक सुविधाएं अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।
गौरतलब हो की पूर्वोत्तर भारत को शेष भारत से जोड़ने वाला किशनगंज रेलवे स्टेशन सामरिक दृष्टिकोण से भी अति महत्वपूर्ण है ऐसे में रेलवे द्वारा पूरे स्टेशन का कायाकल्प करने की तैयारी चल रही है।