=====
विशेष संवाददाता बिहार
======
(किशनगंज/बिहार) शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध जिला पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनू द्वारा दिए गए सख्त दिशा निर्देश के आलोक में पौआखाली पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

इसी क्रम में शुक्रवार,दिनांक 18/08/23 को पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र अन्तर्गत डुमरिया पंचायत के ग्राम काशीबाडी में गिरधारी पासवान,पिता गरभु पासवान,सकिन काशीबाड़ी,थाना पौआखली,जिला किशनगंज के घर में शराब की खरीद बिक्री की जा रही है। स्थानीय थाना पुलिस को प्राप्त सूचना के आलोक में सत्यापन हेतु चिन्हित स्थान पर दल बल के साथ छापामारी किया गया,जिसके बाद गिरधारी पासवान के घर से कुल 46 बोतल(प्रत्येक बोतल 300ml)कुल 13.800 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया गया।

छापामारी के क्रम में गिरधारी पासवान मौके से भागने में सफल रहा,जिसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 43/23 दर्ज कर पौआखाली पुलिस द्वारा अग्रिम करवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने शनिवार को कहा कि नशा एवं नशीले पदार्थ के विरुद्ध किशनगंज पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान लगातार जारी रहेगा एवं कारोबारी तथा पीने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर अवैध नशीले पदार्थ के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।