======
विशेष संवाददाता बिहार
=====
बीते कई दिनों से पौआखाली थाना क्षेत्र की मुख्य सड़कों से होकर परिवहन कर रहे ओवरलोड डंपर एवं ट्रकों पर कार्रवाई की आम जनता की मांग को विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अनसुना किया जा रहा था लेकिन, गुरुवार को खनन निरीक्षक, किशनगंज की नींद खुली और कार्रवाई करते हुए दो ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को जप्त किया गया। मामले में गुरुवार को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौवाखाली थानाक्षेत्र में खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए भेलागुड़ी पेट्रोल पंप के समीप नेशनल हाईवे 327ई पर पश्चिम बंगाल से बालू लेकर आ रहे दो ओवरलोड ट्रक(डब्ल्यूबी 73पी/7154,डब्ल्यूबी 65डी/6547) को जप्त कर पौवाखाली थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
इस दौरान पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव भी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओवरलोड ट्रकों को खनन निरीक्षक,किशनगंज द्वारा जप्त कर थाने को सौंपा गया है और आगे की प्रक्रिया जारी है। ज्ञात हो कि ना सिर्फ नेशनल हाईवे सड़क बल्कि, नेशनल हाईवे से उतर कर पौआखाली डे मार्केट मुख्य सड़क पर भी प्रतिदिन ओवरलोड वाहन चालकों के अवैध परिचालन से स्थानीय जनता काफी आक्रोशित है एवं लगातार विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करती रही है।