वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज। पूर्वोत्तर भारत के मुख्य द्वार नेपाल की सीमा से लगभग 40किमी और बांग्लादेश की सीमा से 17किमी दूरी पर स्थित किशनगंज जिला मुख्यालय का गौरव माता गुजरी यूनिवर्सिटी मुख्यालय में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के टॉपर एमबीबीएस स्टूडेंट आयुषी सिंह, केतकी सिंह, अलका वर्मा के द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एमजी मेडिकल कॉलेज के छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत एवं नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान पार्षद सह मुख्य सचेतक डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल, माता गुजरी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर सुदीप्तो बॉस, गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक लखविंदर सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...