- बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, बी बोस (BBOSE) पटना के दलाल ने मांगा था 05 हजार रुपये।
वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज। बिहार के कार्यालय में कार्य के एवज में खुलेआम रिश्वतखोरी होती हैं।रिश्वत नहीं देने पर कोई कार्य नहीं होता।
पटना में BBOSE परीक्षा बोर्ड कार्यालय हैं, जहां रिश्वत दिए बिना कोई कार्य नहीं होता। जमावड़ा लगा रहता है। पेंडिंग हटाने के लिए जो रिश्वत दे देते हैं उसका पेंडिंग हटा दिया जाता हैं। यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
यह अनुभव अभ्यर्थी प्रिया कुमारी का है। प्रिया, बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना बी बोस (BBOSE) की जून 2022 परीक्षा में शामिल हुई थी।
प्रिया का इनरोलमेन्ट संख्या CWDO1717000722AB0005 एवं रोल नंबर 2212013988 है।
अभ्यर्थी प्रिया कुमारी, मोती बाग किशनगंज की हैं।
प्लस टू नेशनल हाई स्कूल किशनगंज से इंटरमीडिएट की परीक्षा जून में दी थीं। इसी दौरान परीक्षा समाप्त होने के उपरांत शिक्षक संजय यादव जो अभ्यर्थी का फॉर्म भरवा कर परीक्षा दिलवाए थे, वे फोन पर बच्ची को बोले की मार्कशीट के लिए बी बोस (BBOSE)पटना में पांच हजार रुपए मांग रहा है। अभ्यर्थी के अभिभावक रुपये का इंतजाम नहीं कर सके।
रुपये नहीं देने के कारण बोर्ड के द्वारा एक विषय अंग्रेजी में मार्कशीट में पेंडिंग कर दिया गया है। अभ्यर्थी
प्रिया कुमारी के अभिभावक कई बार बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड बी बोस (BBOSE) चाणक्य लॉ कॉलेज मीठापुर पटना जाकर आवेदन दिए एवं आरटीआई के द्वारा जानकारी भी मांगी परंतु वह उपलब्ध नहीं करवाया गया।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सहित मुख्यमंत्री को आवेदन प्रिया देकर गुहार लगा चुकी है। लेकिन आज तक बोर्ड द्वारा अंग्रेजी विषय में मार्कशीट से पेंडिंग नहीं हटाया गया ना कोई कार्रवाई की गई।