- बिहार: किशनगंज इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी चुनाव-
- 20 सदस्यीय मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन संपन्न।
बीरेंद्र चौहान, नज़रिया न्यूज किशनगंज।बिहार प्रदेश के किशनगंज में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने मैनेजिंग कमेटी के सदस्यो के चुनाव में भांग लेते हुए 27 अगस्त को मतदान किया।40सदस्यो ने मतदान में भाग नहीं लिया।
शांतपूर्ण25 उम्मीदवारों में सबसे कम मत प्राप्त करने वाले 5 उम्मीदवार- मो. आजाद, प्रभाकर कुमार साहा,प्रदीप कुमार साहा, शमशीर अहमद, लव कुमार साहा को छोड़कर अन्य सभी उम्मीदवार सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए।निर्वाची पदाधिकारी श्वेतांक लाल ने प्रमाण पत्र दिया।
फ़ोटो परिचय:बिहार प्रदेश के किशनगंज में अति उत्साह के साथ रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यो ने मैनेजिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव में भांग लेते हुए-1006 सदस्यों में 866 सदस्य उपस्थित होकर अपना सदस्यता प्रमाण दिखाते हुए किया मतदान-शांतपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ-अभ्यर्थियों के सामने ही बैलेट बॉक्स को किया गया सील- बीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज।