बीरेंद्र चौहान
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज।
जिला सूचना पदाधिकारी किशनगंज रंजीत कुमार के अनुसार जिलाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि जिला मुख्यालय द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आलोक में जल जीवन हरियाली के तहत किशनगंज जिलांतर्गत कोचाधामन का शीतला जलकर और पोठिया के कठार मनी झील का जीर्णोद्धार हेतु लघु जल संसाधन विभाग ,बिहार द्वारा क्रमशः 255.171 लाख और 125.500 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है।
फोटो परिचय:पोठिया के कठार मनी झील का का निरीक्षण करते क्षेत्रीय विधायक इजहार हुसैन व डीडीसी-नजरिया न्यूज़
=======
महादलित टोलों में समारोह का होगा आयोजन
फोटो परिचय: विकास की योजनाओं को देखते डीएम किशनगंज श्रीकांत शास्त्री
किशनगंज। 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 15 अगस्त को महादलित समुदाय के गाॅवों/टोलों में विशेष समारोह का आयोजन होगा।महादलित समुदाय के सबसे वयोबृद्ध व्यक्ति के द्वारा झंडातोलन
किया जाएगा।
महादलित टोलों में वहा के बुजुर्ग के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में झंडोतोल्लन कराने हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारी की
प्रतिनियुक्ति की गई है।
====
प्रभारी मंत्री पत्रकारों को करेंगे 16को संबोधित
किशनगंज: जिला प्रभारी मंत्री 16,को पत्रकारों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री,डीएम,एसपी,डीडीसी,एडीएम समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । इस मौके पर
सभी प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो प्रमुख को भी आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए
16/08/2023 को 12 बजे अपराह्न में जिला अतिथि गृह खगड़ा में प्रेस वार्ता आयोजित की गई है।
=====
स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी होगा आयोजन
किशनगंज,13 अगस्त।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जिले के महादलित समुदाय के गाॅवों/टोलों में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विशेष समारोह में महादलित टोला के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा झंडोतोल्लन किया जायेगा। झंडोतोल्लन कार्यक्रम हेतु महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला स्तर से कुल 35 महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रभारी मंत्री,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – सह- प्रभारी मंत्री किशनगंज जिला समेत डीएम, एसपी,डीडीसी भी महादलित टोला में उपस्थित रहेंगे।उनके टोला का आवंटन हो चुका है।
इसके अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में चयनित महादलित टोलों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर झंडातोलन कार्यक्रम आयोजित कराएंगे।
सभी पदाधिकारी संबंधित महादलित टोलों में सरकार के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, झंडातोलन,संबोधन एवं अन्य कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे।
महादलित टोलों में झंडातोलन के उपरांत राज्य सरकार की विभिन्न कार्य योजनाओं,कार्यक्रम के बारे में संबोधित किया जायेगा और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी जायेगी और उनसे फिडबैक प्राप्त भी किया जायेगा।