वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज किशनगंज।
शुक्रवार को बिहार बंगाल सीमा के लोधन के पास अनियंत्रित कार पलटने से कार सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हाईर सेंटर सिल्लीगुडी रेफर कर दिया गया। मृतकों में रत्न कुमार शर्मा पिता सुरेन्द्र शर्मा, डुमरिया भट्टा व सम्राट महतो, पिता राजू महतो, धर्मगंज निवासी शामिल है। वहीं घायलों में धर्मगंज निवासी ओम सहनी – पिता लक्ष्मी सहनी, साहिल उर्फ सोनू व कुंदन पोद्दार -पिता स्व राधेश्याम पोद्दार शामिल है।दरअसल सभी स्विफ्ट डिजायर कार बीआर 04 वी / 2597 में सवार होकर शहर से दिन में बंगाल स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे। खाना खाकर लौटने के दौरान दिन के करीब चार बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगो ने सभी को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो युवको को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तीन युवकों हाईयर सेंटर सिल्लीगुडी रेफर कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।