- विभाग को प्रतिवेदित करने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी को किया गया निर्देशित,जिलाधिकारी ने की पंचायती राज कार्यालय की समीक्षा।
बीरेंद्र चौहान, नज़रिया ब्यूरो किशनगंज, 29 अगस्त। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय वेश्म में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम के द्वारा जिला में पंचायती राज कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम के द्वारा जिले में वैसे 37 ग्राम पंचायतें जहां पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नही हुई है,सम्बन्धित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को अंचलाधिकारी से समन्वय बनाकर भूमि चिन्हित करने का निदेश दिया गया।
पंचायत एवं प्रखंड में पंद्रहवी एवं षष्टम वित्त आयोग के आवंटित अवशेष राशि को जल्द से जल्द खर्च करने हेतु सभी बीपीआरओ को दिया गया निर्देश:सोलर लाइट लगाने हेतु दो कम्पनी इस जिला के लिए नामित हैं ,उसकी प्रगति बहुत ही धीमी है। समीक्षा में इसके कार्यों पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हेतु इसे ब्लैकलिस्टेड करने हेतु विभाग को प्रतिवेदित करने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो. जफर आलम को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायती राज कार्यालय स्तर पर कार्य,संचिका,पत्रादि की समीक्षा भी हुई।