कुर्साकांटा संवादाता रंजन राज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को जिला परिषद के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण व ग्रामीण स्वच्छता के उप समिति के अध्यक्ष के साथ आई टीम के द्वारा पीएचसी में स्टोर रूम, प्रसव कक्ष, ओपीडी, ओटी सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया. पीएचसी में व्याप्त गंदगी को लेकर टीम द्वारा जमकर फटकार लगाया गया. इसके साथ ही प्रसव कक्ष का शौचालय में व्याप्त गंदगी को देखकर टीम काफी दुःखी नजर आए. जानकारी देते जिला परिषद उप स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष इश्तियाक आलम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. इसे लेकर जिला के विभिन्न प्रखंड में स्थापित स्वास्थ्य केंद्र का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही अध्यक्ष ने बताया कि पीएचसी में गंदगी का अंबार लगा है.
निरीक्षण में जानकारी मिली है कि स्वच्छता कर्मी तीन हैं. लेकिन सभी एक ही परिवार के होने के कारण साफ सफाई में मनमानी की जाती है. पीएचसी स्थित स्टोर में आवश्यक 165 दवाई के लिए डिमांड भेजा गया है. लेकिन जिला द्वारा महज 60 दवाई ही उपलब्ध कराया गया है. पीएचसी में कुल सृजित डॉक्टरों की संख्या 08 है. लेकिन मजे की बात है कि 08 डॉक्टर के विरुद्ध महज तीन डॉक्टर ही पीएचसी में हैं. वह भी अन्य उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर से पीएचसी में ड्यूटी लिया जा रहा है.
पीएचसी में पैथोलाजी प्रतिदिन खुलने का निर्देश दिया गया है. वहीं टीम द्वारा पीएचसी में एक्सरे सेंटर व अल्ट्रासाउंड को लेकर सिविल सर्जन से बात करने की बात कही. वहीं महिला चिकित्सक सहित डाक्टरों की तैनाती को लेकर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने की बात कही. अध्यक्ष इश्तियाक आलम ने बताया कि पीएचसी प्रभारी भी जो पीएचसी सिकटी में मूल रूप से पदस्थापित हैं. जबकि पीएचसी में पदस्थापित पीएचसी प्रभारी बगैर सूचना के फरार हैं. इसके साथ ही पीएचसी में बीसीएम व बीएचएम नहीं रहने की बात कही. टीम ने बताया कि प्रसव कक्ष में तैनात एएनएम द्वारा कहा गया है कि प्रसव कक्ष में महिला गार्ड नहीं रहने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा डर बना रहता है की बात कही गई है. जिसे गंभीरता से लिया गया है. वहीं रोगी कल्याण समिति में दशकों से एक ही सदस्य रहने व रोगी कल्याण समिति की बैठक नहीं होने की बात सामने आ रही है. अध्यक्ष द्वारा स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो को लेकर जिप प्रतिनिधि अजीत झा को प्रत्येक सप्ताह पीएचसी का निरीक्षण करते रहने की बात कही. अध्यक्ष ने बताया कि निरीक्षण का रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को हस्तगत कराया जायेगा.
मौके पर टीम में शामिल स्वास्थ्य समिति सदस्य फैसल जावेद यासीन, जिप प्रतिनिधि कमर आलम, डॉ वसीम अख्तर, लिपिक अफरोज नसीम, एएनएम मनीषा कुमारी, विनिता कुमारी, स्टोर कीपर चंद्रजीत सिंह बेदी, एलटी संजय कुमार झा, राजकुमार साह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...