नजरिया न्यूज़ संवाददाता रंजन राज कुर्साकांटा ।
मंगलवार को सरपंच संघ के द्वारा कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय परिसर में 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. 11 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह हरिरा सरपंच मोहम्मद अली हसन ने की जानकारी देते संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अली हसन ने बताया कि 11 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से सरपंच को मजिस्ट्रेट का पॉवर निर्गत कर कचहरियों को अविलंब चौकीदार व प्रहरी की व्यवस्था करने, सभी सरपंच, उप सरपंच व कचहरी पंच को वेतन, भत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित पेंशन व्यवस्था करने, भू मापक अमीन, कंप्यूटर आपरेटर की नियुक्ति करने, स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह सरपंच, उप सरपंच को भी मतदाता सूची में शामिल करने, वर्ष 2006 में निर्वाचित प्रतिनिधि कर्मियों का बकाया मानदेय सहित अन्य सुविधा देने, रिक्त ग्राम कचहरी में अविलंब न्याय मित्र व प्रहरी की नियुक्ति करने, ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा धारा 90 से 122 का अनुपालन करने सहित अन्य मांग शामिल हैं.
धरना प्रदर्शन में सरपंच ढोढ़ाई सरदार, संजीव कुमार यादव, रामजी सदा, रूबी खातून पति मो कमरुज्जमा प्रमिला देवी पति गणेश मंडल, सीता देवी पति विद्यानंद सिंह श, रीता देवी पति जयकृष्ण सिंह,पूजा देवी प्रतिनिधि बालकृष्ण पासवान, मजहर अली लैलोखर, प्रमिला देवी प्रतिनिधि धनपत यादव , सत्यनारायण यादव, ललिता देवी सहित उप सरपंच जायदा खातून, लभली देवी, चंद्रानंद शर्मा, सुलोचना देवी, मो इरशाद, सिकंदर मंडल, सरिता देवी, रंजित साह, मो वारिश, बालकृष्ण सिंह, रेखा देवी, खुदेजा खातून, ब्रह्मदेव पासवान सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 पंचायत के कचहरी पंच शामिल रहे।