नजरिया न्यूज़ कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज।
कुर्साकांटा प्रखंड के डुमरिया पंचायत वार्ड संख्या 10 में रविवार की सुबह 25 वर्षीय युवक जुट(पटुआ) धोने गया. जहां वह गहरे पानी में चला गया. अगल बगल के ग्रामीणों द्वारा हल्ला किया गया. लेकिन तबतक वह गहरे पानी में डूब गया. जिसे अगल बगल के लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से निकालकर पीएचसी लाया। जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा. मृतक शंकर मंडल(25) पिता सतनलाल मंडल ने बताया कि मृतक को दो पुत्री जिसमें तीन वर्ष की राशि कुमारी तो महज 11 माह का सोनी कुमारी व एक पुत्र रोहित कुमार( 05) शामिल है. मृतक की पत्नी रेखा देवी के सामने तो मानो मुसीबत का पहाड़ खड़ा हो गया है।
अब कैसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई होगी तो कौन करेगा भरण पोषण. इधर पीएचसी में परिजनों के रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन बना रहा. सूचना पर पहुंची कुआड़ी ओपी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया।