वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल अल्हाज इजहार असफी के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत चकला पंचायत में 09 लाख 75 हजार रुपए की लागत से चकला हाट से तनवीर मुखिया के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।
इसी दौरान 09 लाख 07 हजार की लागत से कोचाधामन प्रखण्ड के कमलपुर वार्ड नं 13 में पक्की सड़क से धिरेन्द्र के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास। दोनों योजनाओं का कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल अल्हाज इजहार असफी के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। वही मौके पर विधायक ने कहा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सभी जर्जर सड़कों बनाई बनाई जा रही है जो लोगों में खुशी की लहर है। इसी क्रम संवेदक को गुणवत्तापूर्ण जल्द कार्य संपन्न करने को कहा गया। वही
समारोह में शामिल कमलपुर पंचायत के मुखिया अबु सलमान, मुखिया प्रत्याशी सरजमां रहमानी , दिलशाद, टिंकु, ललित, अरूण जी, फिरोज आलम, प्रवेश, आजाद बाबु सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।